घट रही है कोरोना की रफ्तार लेकिन केरल में बढ़ते जा रहे मामले
घट रही है कोरोना की रफ्तार लेकिन केरल में बढ़ते जा रहे मामले
Share:

देश में बीते 24 घंटे में 5442 नए कोरोना केस मिले हैं। जी हाँ और इसी के साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर 1.61 फीसदी पर आ गई है। आप सभी को बता दें कि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,429 हो गई है। जी दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानी गुरुवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 46,342 रह गए हैं। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में 5,291 लोग महामारी से उबर गए। जी हाँ और कोरोना से मौतों के आंकड़े में 26 का इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में केरल द्वारा जोड़ी गई 12 पुरानी मौतें शामिल हैं। इसी के साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,429 हो गई है।

आपको बता दें कि देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 4,45,53,042 हो गया है। इसी के साथ सक्रिय केस की कुल केस से तुलना करें तो ये 0.10 फीसदी हैं। आपको बता दें कि देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है। वहीं सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 126 की बढ़ोतरी हुई है। जी दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जी हाँ और अब देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसदी पहुंच गया है।

इसके अलावा सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। संक्रमण दर 1.61 फीसदी दर्ज की गई है। इसी के साथ सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। जी दरअसल अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 217 करोड़ 11 लाख 36 हजार 934 हो गया पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 15 लाख 85 हजार 343 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए डॉक्टरों की मदद लेती है ये एक्ट्रेस, यूजर बोले- 'तो ऐसे काम मत करो'

पोती आराध्या को लेकर अमिताभ बच्चन ने कही ये बड़ी बात

'मुझे छोड़कर मत जाओ', फूट-फूटकर रोते हुए बार-बार यही कह रही है राजू श्रीवास्तव की पत्नी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -