आखिर केरल में क्यों नहीं थम रहा 'कोरोना' का कहर ? आज फिर मिले 13,772 नए मरीज
आखिर केरल में क्यों नहीं थम रहा 'कोरोना' का कहर ? आज फिर मिले 13,772 नए मरीज
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के 43,393 नए केस दर्ज किए गए हैं और बीते 24 घंटों में 911 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसमें से 5 राज्यों से ही 31,692 केस सामने आए हैं, यानी कुल मामलों में सिर्फ 5 राज्यों से ही 73.03 फिसदी से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. इन प्रदेशों में सबसे ऊपर केरल का नाम है जहां 31.74 फीसदी यानी 13,772 नए कोरोना केस मिले हैं. केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और असम का नाम सबसे अधिक नए कोरोना मामलों वाले प्रदेशों में शामिल है.

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 911 मरीजों की जान गई है. इसमें सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 439 मौतें और केरल में 142 मौतें दर्ज की गईं. बीते 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो पूरे देश में 44,459 कोरोना मरीज रिकवर हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 2,98,88,284 हो गई है. वर्तमान में भारत में रिकवरी दर 97.19 फीसदी है. भारत में वर्तमान में कोरोना के 4,58,727 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में कुल सक्रिय मामलों में 1,977 मरीजों की तादाद कम हुई है. देश में बीते 24 घंटे में 40,23,173 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 36,89,91,222 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण के 80 फीसद मामले 90 जिलों से आ रहे हैं. इनमें पूर्वोत्तर के राज्यों की संख्या 14 है. इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा सहित कई और राज्य शामिल हैं. 

देश के इन 2 राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 40 हजार से अधिक मामले आए सामने

ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए क्या है आज का दाम?

आम जनता के लिए महंगाई का एक और झटका, पेट्रोल-LPG के बाद बढ़ी इसकी कीमतें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -