क्या केरल से ही आएगी कोरोना की तीसरी लहर ? लगातार छठे दिन मिले 20000 से अधिक नए मरीज
क्या केरल से ही आएगी कोरोना की तीसरी लहर ? लगातार छठे दिन मिले 20000 से अधिक नए मरीज
Share:

कोच्ची: केरल में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,728 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 34,11,489 हो गई. वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 16,837 हो गई. केरल में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या देशभर में तीसरी लहर केरल से ही फैलेगी ?

राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आज लगातार छठा ऐसा दिन है, जब राज्य में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1,28,373 केस दर्ज किए गए हैं. बयान में बताया गया है कि शनिवार से 17,792 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की तादाद बढ़कर 32,26,761 हो गई. फिलहाल, यहां 1,67,379 मरीजों का उपचार चल रहा है. बयान में कहा गया है कि मलाप्पुरम से सबसे अधिक 3,770 केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद त्रिशूर से 2,689, कोझिकोड से 2,434, एर्णाकुलम से 2,246 मामले सामने आए हैं. नए मरीजों में से 68 हेल्थ वर्कर्स हैं.

वहीं सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40,134 नए केस दर्ज किए गए हैं और 422 लोगों की मौत हुई है. जबकि 36,946 लोग अस्पताल से रिकवर होकर घर भी लौटे हैं. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की तादाद 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार 958 हो गई है, देश में अभी एक्टिव केस 4,13,718 हैं और 3,08,57,467 लोगों की रिकवरी हुई है.

वित्त मंत्री आज लोकसभा में पेश करेंगी ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल

अनु मलिक पर लगा चोरी का आरोप, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज हीराकुंड सिलवासा और मुंद्रा संयंत्रों में करेगी इतने करोड़ निवेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -