केजरीवाल बोले-'मोदी भक्तों से न डरे जनता'

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता से कहा है कि वे नोटबंदी का विरोध करें लेकिन मोदी भक्तों से उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने एक बार फिर नोटबंदी के खिलाफ मोदी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि जनता को मोदी भक्त डरा धमका रहे है ताकि कोई भी मोदी के फैसले के विरोध में न बोले।

केजरीवाल ने कहा है कि जनता डरे नहीं बल्कि पलटकर जवाब दें। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में एक न्यूज चैलन के वरिष्ठ पत्रकार के साथ यूपी में दुर्व्यवहार दिखाया गया है। वीडियो को जारी कर केजरीवाल ने ट्विट करते हुये कहा है कि मोदी भक्त गुंडागर्दी पर उतर आये है।

उन्होंने इस बात के लिये भी अपने को दुःखी होना बताया कि मोदी ने नोटबंदी का फैसला वापस लेने से इनकर किया है। केजरीवाल ने मोदी और उनकी सरकार को असंवेदनशील भी करार दिया है।

चंद्रा ने ठोंका केजरीवाल पर मानहानि का केस

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -