केजरीवाल ने दिल्ली में किया 'कलाम स्मारक' का उद्धघाटन
केजरीवाल ने दिल्ली में किया 'कलाम स्मारक' का उद्धघाटन
Share:

नई दिल्ली:  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली हाट में दिल्ली सरकार द्वारा उनसे जुड़ी तमाम चीजों को इकट्ठा कर तैयार किये गए संग्रहालय का उद्धघाटन किया. इसे 'कलाम स्मारक' का नाम दिया गया है. 

जानकारी के अनुसार, संग्रहालय में  एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन को बचपन से लेकर मिसाइल मैन बनने, और देश के राष्ट्रपति बनने तक की उपलब्धियों को तस्वीरों के जरिये प्रस्तुत किया गया है. साथ ही कलाम साहब की किताबें, उनकी लिखी बातें, उनके कपड़े, बाल संवारने वाली कंघी, टीशर्ट, चश्मे के अलावा उनके तमाम संदेश को भी  संग्रहालय में जगह दी गई है.

उद्घाटन के दौरान एपीजे अब्दुल कलाम का परिवार भी मौजूद  इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आने वाले पीढ़ी को कलाम साहब से प्रेरणा मिलेगी. डॉक्टर कलाम एक आम आदमी के राष्ट्रपति थे. एक ईमेल पर उनसे मिलने का वक्त मिल जाता था. एपीजे कलाम हमेशा कहते थे कि वो वैज्ञानिक या राष्ट्रपति नहीं बल्कि अध्यापक के तौर पे पहचाने जाएं'.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -