केजरीवाल ने माँगा जनता से चंदा
केजरीवाल ने माँगा जनता से चंदा
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार को चलाने वाली आम आदमी पार्टी के पास अपनी पार्टी चलाने के लिए पैसे ख़त्म हो गए है। पार्टी को क्रियान्वित रखने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से डोनेशन की अपील की है। केजरीवाल ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा, “जब से हमारे हाथो में दिल्ली की सत्ता आई हैं, तब से लगातार हमारा पार्टी फंड कम हो रहा है। लोगों से हम पार्टी को क्रियान्वित रखने के लिए आर्थिक सहयोग देने की गुजारिश करते हैं। हम पार्टी चलाने के लिए घूस नहीं लेते। इस लिए हम जनता से ही डोनेशन देने की अपील कर रहे है, ताकि पार्टी को चलाया जा सके।”

केंद्र ने की "आप" की तारीफ-  

फरवरी में केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को एक रिपोर्ट में बताया कि जांच में पाया गया की आम आदमी पार्टी ने कोई गलत तरीके से डोनेशन नहीं लिया और कोई भी नियम नहीं तोड़े। होम मिनिस्ट्री की ओर से केंद्र की पैरवी करने वाले वकील ने चीफ जस्टिस जी. रोहिणी और जस्टिस आर.एस. एंडलॉ की बेंच को बताया था कि IB की रिपोर्ट में ‘आप’ के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं पाया गया है। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया की वह जांच से मिली जानकारी को एक बंद लिफाफे में कोर्ट में जमा करे। कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व रखते हुए "‘आप" की फंडिंग की CBI जांच का आदेश दिया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -