फेशपैक लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

लड़कियों में अधिकतर देखा गया है कि गौरी त्वचा व निखार के लिए न जाने कितने प्रकार के फेसपैक का इस्तेमाल करती हैं। और शायद आप भी करती हों लेकिन क्या आपने सोंचा है कि फेसपैक इस्तेमाल करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जिससे किसी प्रकार का बाद में कोई नुकसान न पहुंचे तो चलिए देखते हैं कि फेशपैक का इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ध्यान में रखना चाहिए-

जब भी फेसपैक लगाने की सोंचे तब पहले नहालें क्योंकि नहाने के बाद फेशपैक लगाने से फायदा होता है क्योंकि नहाने के बाद त्वचा को रोमछिद्र खुल जाते हैं जिसके कारण फेसपैक जल्दी असर करता है।

इस बात का भी ध्यान रखें कि जब आप फेशपैक लगाएं तो उसे पूरा कड़क तरीके से सूखने से पहले ही इसे धो लें क्योंकि अगर यह पूरा सूख जाता है तो यह आपके चेहरे की नमी भी सोख लेता है।

जब फेशपैक लगा कर चेहरा धों ले तो चेहरे पर गुलाबजल जरूर लगाएं या फिर फेशपैक में ही आप गुलाबजल मिला सकती हैं। इसे धाने के लिए साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। 

अंडे के छिलके के इस्तेमाल से निखारें अपनी...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -