घर में जरूर रखना चाहिए यह चीज़ें, बनी रहेगी सुख-शान्ति
घर में जरूर रखना चाहिए यह चीज़ें, बनी रहेगी सुख-शान्ति
Share:

दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहें और इसी के साथ सभी चाहते हैं कि उनके घरों में देवताओं का वास हो. यह सब पाने के लिए व्यक्ति अपने घर में पूजा-पाठ के साथ दान-पुण्य भी करता हैं. कहते हैं ऐसा करने से घर में सुख शान्ति रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाभारत के एक प्रसंग में श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से कुछ ऐसी पवित्र चीजों के बारे में बताया हैं, जिन्हें घर में रखने मात्र से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती हैं और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता हैं. अब आज हम आपको उन चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं.

चंदन - कहते हैं चंदन बहुत ही पवित्र माना गया है. इसकी महक से वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.  इसी के साथ सभी देवी-देवताओं की पूजा में भी चंदन का विशेष महत्व है. कहा जाता है चंदन का तिलक लगाया जाता है और इसके तिलक से मन को शांति मिलती है. 

वीणा - कहते हैं बुद्धि और शिक्षा की देवी सरस्वती का प्रिय वाद्य यंत्र है वीणा और वीणा घर में रखेंगे तो सरस्वती की कृपा से सभी सदस्यों की बुद्धि का विकास होगा. इसी के साथ मुश्किल परिस्थियों में भी धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा मिल सकेगी.

घी - कहा जाता है घर में घी हमेशा रखना चाहिए और नियमित रूप से इसका सेवन करते रहना चाहिए. जी दरअसल घी से शक्ति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है और घर में रोज शाम को घी का दीपक भी जलाना चाहिए. इससे लाभ होता है.

शहद - वास्तु की मान्यता है कि घर में शहद रखने से वास्तु के कई दोष शांत हो जाते हैं. जी हाँ और इसी के साथ ही, पूजन में भी शहद जरूरी होता है. कहते हैं ये सभी देवी-देवताओं का अर्पित किया जाता है.

पानी - कहा जाता है घर में हमेशा ही साफ जल भरा रहना चाहिए और जब भी कोई मेहमान घर आए तो सबसे पहले उसे पीने के लिए शीतल जल अवश्य देना चाहिए. वहीं इससे कुंडली के कई दोष दूर होते हैं.

क्या आप जानते हैं श्री रामचरित मानस से जुड़ा यह अनोखा राज

पंचमी को बहुत ख़ास होता है पितृ कवच का पाठ, करें जरूर

21 सितंबर को है कालाष्टमी व्रत, ऐसे करें पूजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -