चेहरा का ध्यान तो हर कोई रखना चाहता है लेकिन फिर भी खुबसूरत त्वचा नहीं पा पाते और अभी तो दिवाली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में जरूरी है कि आप अपने चेहरे का खास ध्यान रखें तो चलिए देखते हैं कि किस प्रकार चेहरा हमेंशा चमकता रहे-
इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि रात को सोने से आप अपना जो भी मेकअप है सब उतार कर सोंये इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह साफ करके धो कर सोंये और चेहरे को माॅश्चराइज करना न भूलें।
जब भी खाना खाएं तो हमेश ताजी और हो सके तो हरी सब्जीयां ही खाएं इससे शरीर को किसी भी प्रकार के विटामिन की कमी नहीं होगी।
कभी कभी चेहरे पर तैलीय तत्व दिखाई देने लगते हैं और आपको बता दें कि तेलीय त्वचा के कारण चेहरे पर पिंपल्स भी आने लगते हैं इसलिए चेहरे पर तेल जमने न दें।