केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देख, दर्शन के समय में किया गया बदलाव
केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देख, दर्शन के समय में किया गया बदलाव
Share:

देहरादून : केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीकेटीसी ने सुबह मंदिर खोलने और दर्शन के समय में बदलाव किया है। अब, मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह 4 बजे खोले जा रहे हैं और रात 11 बजे बंद किए जा रहे हैं। ऐसे में मंदिर को 18 घंटे तक खोला जा रहा है।

मुंबई के नालासोपारा की 25 दुकानों में भीषण आग

बढ़ाया गया मंदिर के द्वार खोलने के समय 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा पर अभी तक 2 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। दस दिनों में धाम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ रही है। यहां आस्था पथ से मंदिर परिसर में लंबी लाइन लग रही है, इसे देखते हुए मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार से मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे के बजाय 4 बजे ही खोले जा रहे हैं।

इस दिन तक बनकर तैयार हो जायेगा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर

कुछ इस तरह की व्यवस्था 

इसी के साथ मंदिर समिति की ओर से दिनभर में सुबह 4 से शाम के 4 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। इसके बाद बाबा केदार को बाल भोग लगाने के लिए मंदिर के कपाट 4 से 5 बजे तक एक घंटे बंद किए जा रहे हैं। इसके बाद शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर समिति के कार्याधिकारी ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सियाचिन दौरा कल से

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

तेंदूपत्ता से भरे दो ट्रकों में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -