यहाँ जानिए करवा चौथ की व्रत कथा और पूजा का शुभ मुहूर्त
यहाँ जानिए करवा चौथ की व्रत कथा और पूजा का शुभ मुहूर्त
Share:

करवा चौथ का त्यौहार महिलाए बहुत ही बेसब्री से करती हैं ऐसे में आप सभी को बता दें कि इस बार करवा चौथ 2018, 27 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है. आप जानते ही होंगे कि करवा चौथ पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और इस दिन वह निर्जला व्रत रखती हैं. कहा जाता है इस व्रत का हिंदू धर्म में खास महत्व है और यह व्रत करवा चौथ कथा पढ़े बिना अधूरा माना जाता है. ऐसे में यह व्रत करवा चौथ की कथा एवं रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूरा होता है वार्ना नहीं. इस दिन सभी महिलाएं 16 श्रृंगार कर भगवान शिव, मां पार्वती, भगवान गणेश की पूजा करने जाती है.

तो अब आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत कथा 2018..


एक साहूकार था जिसके सात बेटे और एक बहन थीं. परिवार में बहन काफी लाडली थी. एक बार बहन व सातों भाभियों ने करवा चौथ का व्रत किया था. बहन भी व्रत करने के लिए मायके आ गई. जब भाई रात को काम से लौटे तो बहन को भूखी प्यासी से व्याकुल देखकर भाईयों ने कहा कि बहन खाना खा लो. तब बहन ने कहा कि वह चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही खाना खाएगी. जिसके बाद बहन के प्यार स्नेह की वजह से भाईयों ने रणनीति बनाई.भाईयों ने योजना बनाई जिसके बाद छोटे भाई ने दूर पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है. इससे भाईयो से ऐसा प्रतीत करवाया कि हकीकत में चांद निकल आया हो. भाईयों ने इसके बाद बहन से कहा कि बहन चतुर्थी का चांद निकल चुका है हालांकि बहन को भाभियों ने बताया था कि यह सब तुम्हारें भाईयों द्वारा किया जा रहा है. पर बहन ने भाभियों की बात पर यकीन नहीं किया और उस साकेंतिक चांद को ही अर्घ्य देकर व्रत खोल लिया. जैसे ही बहन ने भोज का एक निवाला मुंह में डाला वैसे ही पति की मृत्यु की खबर आ गई. इस सूचना से पूरा परिवार हैरान था. बहन यह सुन निराश व दुखी हुई. जिसके बाद भाभियों ने बताया कि यह सब हाल करवा चौथ का व्रत टूटने की वजह से हुआ है. इस गलती का प्रायश्चित करते हुए बहन ने प्रण लिया कि वह पूरे एक साल तक करवा चौथ का इंतजार करेगी. जिसके बाद वह पति के शव के पास ही रही और शव पर उगने वाली सूईनुमा घास को वह इकट्ठा करने लगी. महिला की श्रद्धा भाव देखकर अगले साल भगवान शिव ने उसके पति को जीवन दान दिया. जिसके बाद से ही इस व्रत को महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती आ रही हैं.


करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त - 


27 अक्‍टूबर 2018, शनिवार- शाम 5.36 से 6.54 तक
27 अक्‍टूबर 2018, शनिवार- चंद्रोदय रात 8 बजे

नवरात्रि में घर के बाहर लटका दें यह चीज़, हो जाएंगे मालामाल

रात में घर से फेंक दे यह कीमती चीज़, फायदा जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मालामाल होने के लिए जरूर अपनाए यह 10 सरल वास्तु टिप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -