बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी है कविता भाभी, कहलाती है भारत की किम कारदर्शियां
बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी है कविता भाभी, कहलाती है भारत की किम कारदर्शियां
Share:

बीते दिनों ही अभिनेत्री कविता राधेश्याम ने डायरेक्टर विक्रम भट्ट की सीरीज हू डन इट: उलझन से अपने करियर की शुरुआत की और अब वह ओटीटी बाजार में बड़ा धमाका करने वाली है. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि उन्होंने मैं हूं रजनीकांत से काफी सुर्खियां हांसिल की और कविता राधेश्याम को भारत की किम कार्दशियन कहा जाता है. जी इसी के साथ कविता बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी है लेकिन वह खुद की वेब सीरीज के लिए तैयारी कर रही है.

जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक़ उनकी वेब सीरीज का नाम कविता भाभी है और कविता राधेश्याम ने कहा कि ''मैंने कविता भाभी का कॉन्सेप्ट खुद ही तैयार किया है. शुरूआती विचार से लेकर शूटिंग तक हर चीज पर मैंने जमकर मेहनत की.'' आप सभी को याद हो सविता भाभी नाम की एक कॉमिक इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय हुई थी लेकिन कंटेंट देखने के बाद इस पर बैन लग गया. वहीं अब कविता भाभी का क्या होने वाला है यह देखना काफी दिलचस्प होगा. वहीं कविता का रोल क्या होगा यह सवाल किए जाने पर कविता राधेश्याम ने कहा कि ''क्या ऐसा कोई किरदार पहले भी रहा है. मैं इस बारे में नहीं जानती. मैं सविता भाभी के बारे में पहली बार सुन रही हूं. आप लोग यकीन मानिए मेरे द्वारा तैयार किया गया कविता का किरदार पूरी तरह से ओरिजिनल है. मैंने भारतीय संवेदना का पूरी तरह से ख्याल रखा है. अगर आप नेटफ्लिक्स देखते हो तो आप जानते होंगे कि उसमें रेटिंग और यूजर की उम्र के हिसाब से प्रोफाइल बनाने की सुविधा है. डिजिटल का फ्यूचर यूजर की पसंद और नापसंद पर डिपेंड करता है, जिसमें किसी तरह की बंदिश नहीं है. कविता भाभी के किरदार का कॉपीराइट और ट्रेडमार्क मेरे पास मौजूद है.''

इसी के साथ कविता ने बताया कि ''यूजर की पसंद का कंटेंट ही डिजिटल का फ्यूचर है. सैक्रेड गेम से लेकर मिर्जापुर तक हर सीरीज के संवाद और सीन दर्शकों की पसंद के ही है. मैंने भी दर्शकों की पसंद के हिसाब से ही कविता भाभी के संवाद और दृश्य तैयार किए हैं.''

गुरुग्राम के मॉल से वायरल हुए वीडियो पर अब फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, कह दी ऐसी बात

बड़ा खुलासा: पत्नी वाहबिज को रातभर मारते पीटते थे पति विवियन डीसेना!

अब बॉलीवुड नहीं टीवी के शो में नजर आएगी बॉलीवुड की यह मशहूर जोड़ी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -