टीचर्स डे से पहले अमिताभ ने कहा- 'शिक्षक बच्चों का कान नहीं मरोड़े...'
टीचर्स डे से पहले अमिताभ ने कहा- 'शिक्षक बच्चों का कान नहीं मरोड़े...'
Share:

टीवी के बहुत ही फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 11 को इन दिनों खूब पसंद किया जा तहा है. ऐसे में इस शो के बीते बुधवार के एपिसोड में मंगलवार की रोलओवर कंटेस्टेंट अर्पिता यादव 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं. जी हाँ, वहीं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर हरियाणा की नेहा मल्होत्रा हॉट सीट पर पहुंचीं और खबरों के मुताबिक वह पेशे से बैंकर हैं. वहीं शिक्षक दिवस से एक दिन पहले 4 सितंबर के इस शो में नेहा और बिग बी ने बच्चों के प्रति शिक्षकों के रवैये को लेकर बातें की. इस दौरान नेहा ने कहा कि ''अगर पढ़ाई के दौरान टीचर बच्चे को पीटते हैं या फिर उनके कान मरोड़ते हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं हैं.''

इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ''मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूं.'' वहीं इस बात को सुनकर नेहा ने बताया कि ''टीचर का इरादा गलत नहीं होता है. उसका इरादा बच्चे को पीटने का नहीं होता है. ऐसे में अगर पढ़ाई के दौरान कभी वो अगर बच्चों के कान मरोड़ देते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.'' अमिताभ ने कहा कि ''मेरा मानना है कि अगर शिक्षक बच्चों का कान नहीं मरोड़े तो ही ठीक रहेगा.'' इसी के साथ उन्होंने शो के दौरान कई दिलचस्प बातें बताई जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए.

जी दरअसल नेहा दो बच्चों की मां हैं और उन्होंने बताया कि ''वह अपने बच्चों को सुलाने के लिए कहती हैं कि सो जाओ वरना माधुरी दीक्षित आ जाएगी. वह अपने बच्चों से कहती हैं कि मजेंटा कलर आ जाएगा. वह कभी-कभी बच्चों से कह देती हैं कि सो जाओ वरना चिलगोजे का चाचा आ जाएगा.'' जी दरअसल शो में नेहा ने कहा, ''वह बच्चों से ऐसी कुछ भी बातें कहती हैं जो उनके जेहन में आ जाता है या जो भी कुछ बच्चों को अजीब लग सकता है.''

'कुंडली भाग्य' : इंस्पेक्टर ने दी गिरफ्तारी की धमकी, पृथ्वी की मां ने मांगी इस महिला से मदद

गुलाबी बिकिनी में शॉवर लेते नजर आईं मिसेस प्रेरणा बजाज, मना रहीं हैं इस बात का जश्न

कभी 90 किलो था इस एक्टर का वजन, इस तरह बनाया खुद को बॉडी बिल्डर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -