करवा चौथ विशेष-साड़ी लहंगे
करवा चौथ विशेष-साड़ी लहंगे
Share:

सुहाग का वार्षिक पर्व करवाचौथ यानी सरगी, पूजा, व्रत, मेकअप, सजना और संवरना याने सोलह श्रृंगार की परिपूर्णता। पति के प्रति प्रेम की आत्मिक अभिव्यक्ति एवं स्व आहूत समर्पण का प्रतिक करवा चौथ का व्रत पति की दीर्घायु के लिए किया जाता है। अन्न जल का त्याग कर व्रत रखकर, रात्रि समय में चांद को अर्ध्य देकर यह व्रत पूर्ण होता है | इस साल अपने इस पसंदीदा त्योहार को सेलिब्रेट करते वक्त किसी भी किस्म की कोताही बरतने के बारे में सोचिए भी मत। पूरे साल तो आप सिंपल-सोबर लुक में रहती ही हैं, कम-से-कम करवाचौथ के मौके पर तो बेहिचक होकर सजन-संवरने से जुड़े अपने सारे अरमानों को पूरा कीजिए। 

खूबसूरत ड्रेस के साथ खूबसूरत एक्सेसरीज पहनकर न सिर्फ खूबसूरत दिखे बल्कि वैसा महसूस भी कीजिए। इस साल करवाचौथ के मौके पर वही लाल और मैरून रंग की साड़ी पहनने की जगह कुछ नया ट्राई कीजिए जैसे पिंक , पीच, ऑरेंज , नीयन कलर, एकवा, बेज आदि  । आइये हम आपको बताते है इस साल 2016  के लेटेस्ट करवा चौथ लेहेंगा साडी ट्रेंड| अधिक जानने के लिये कृपया अंत तक स्लाइड देखे | याद रखिए, फैशनेबल लोग नए एक्सपेरिमेंट करने से घबराते नहीं हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -