करवाचौथ पर राशि के अनुसार दें पत्नी को गिफ्ट, मिलेगा खूब प्यार
करवाचौथ पर राशि के अनुसार दें पत्नी को गिफ्ट, मिलेगा खूब प्यार
Share:

आप सभी को बता दें कि कार्तिक कृष्ण पक्ष में करक चतुर्थी अर्थात करवा चौथ का लोकप्रिय व्रत सुहागिन और अविवाहित स्त्रियां पति की मंगल कामना एवं दीर्घायु के लिए निर्जल रखती हैं. ऐसे में इस दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है बल्कि शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा करते हैं और साथ ही इस दिन विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए गौरी पूजन का भी विशेष महत्व होता है. ऐसे में इस दिन सभी शादीशुदा पुरुष अपनी पत्नियों को गिफ्ट स्वरूप कुछ न कुछ देते हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार राशिनुसार क्या देना है. 

मेष: विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण दें, लाल गोल्डन साड़ी या सूट या लंहगा देना चाहिए.


वृष : डायमंड या चांदी का अलंकरण, लाल व सिल्वर साड़ी या सूट देना चाहिए.


मिथुन : विद्युत या इलेक्ट्रानिक उपकरण दें, हरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी-लाल चूड़ियां देना चाहिए.


कर्क: चांदी का गहना दें, लाल, सफेद साड़ी या सूट, मल्टी कलर चूड़ियां देना चाहिए.


सिंह : गोल्डन वाच दें, लाल, संतरी, गुलाबी, गोल्डन साड़ी या सूट देना चाहिए.


कन्या : विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण दें, लाल हरी गोल्डन साड़ी या सूट देना चाहिए.


तुला : कास्मैटिक्स आयटम गिफ्ट दें, लाल सिल्वर गोल्डन साड़ी,लहंगा या सूट देना चाहिए.


वृश्चिक : विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण दें, लाल, मैहरूम, गोल्डन रंग साड़ी या सूट देना चाहिए.


धनु : पिन्नी या पीला पतीसा, लडडू दें, लाल गोल्डन साड़ी या सूट व 9 रंग की चूड़ियां देना चाहिए.


मकर : विवाह की ग्रुप फोटो ग्रे कलर फ्रेम में गिफ्ट करें, ब्लू कलर की साड़ी या सूट देना चाहिए.


कुंभ : हैंड बैग, ड्राई फ्रूट, चाकलेट, नेवी ब्लू व सिल्वर कलर की मिक्स साड़ी या सूट देना चाहिए.


मीन : राजस्थानी थाली में कोई गोल्ड आयटम और ड्राई फ्रूट, लाल गोल्डन साड़ी या सूट देना चाहिए.

इस बार भेजे करवा चौथ पर ऐसे प्यार से भरे मैसेज

करवाचौथ पर इस शुभ मुहूर्त पर देखे चाँद, पति हो जाएगा धनवान

करवाचौथ के दिन संबंध बनाने चाहिए या नहीं, जानिए जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -