करतारपुर कॉरिडोर: सिख श्रद्धालुओं से भारी-भरकम शुल्क वसूल रहा पाकिस्तान, भारत ने की अपील, लेकिन..
करतारपुर कॉरिडोर: सिख श्रद्धालुओं से भारी-भरकम शुल्क वसूल रहा पाकिस्तान, भारत ने की अपील, लेकिन..
Share:

नई दिल्ली: भारत की अपील के बावजूद पाकिस्तान सिख धर्म के अनुयायियों की सबसे पवित्र जगहों में से एक श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से श्रद्धालुओं से भारी-भरकम शुल्क वसूल रहा है. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जानकारी दी है कि सरकार को करतारपुर साहिब जाने के लिए कॉरिडोर के जरिए पासपोर्ट-मुक्त यात्रा के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समझौते में तीर्थयात्रियों को वैध पासपोर्ट के साथ यात्रा करने की इजाजत है.

दरअसल, लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर बादल ने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर की यात्रा को लेकर सरकार से सवाल किया था. हरसिमरत कौर ने सवाल किया था कि क्या केंद्र सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को पासपोर्ट मुक्त बनाने की कोई योजना बनाई है? इसके जवाब में विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि भारत ने यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं. मुरलीधरन ने संसद में जानकारी दी कि भारत सरकार ने कई बार पाकिस्तान की सरकार से अनुरोध किया है कि वह सिख यात्रियों के सम्मान में यात्रा पर जाने को लेकर कोई शुल्क न वसूले, मगर इसके बावजूद भी पाकिस्तान फीस के नाम पर हर तीर्थयात्री से 20 अमरीकी डॉलर वसूल रहा है.

बता दें कि काफी समय श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की मांग चल रही थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान सरकार ने 24 अक्टूबर 2019 को एक समझौते पर दस्तखत किए थे. करतारपुर कॉरिडोर, गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है. आंकड़ों के अनुसार, इस कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से अब तक लगभग एक लाख 70 हजार तीर्थयात्री श्री करतारपुर साहिब का दौरा कर चुके हैं.

'राहुल गांधी सोचते हैं देश के सब लोग बेवकूफ हैं..', अरविंद केजरीवाल का ट्वीट हुआ वायरल !

'लालू यादव के श्राप के कारण गई राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता'

इस राज्य की सरकार ने बढ़ाया SC-ST आरक्षण, कुल कोटा 50% से बढ़कर 56% हुआ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -