कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी किया ये नया आदेश
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी किया ये नया आदेश
Share:

बेंगलुरु: शन‍िवार को कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में कोरोना के हालात को देखते हुए नया आदेश जारी किया है, ज‍िसमें सिर्फ गंभीर रोग वाले रोगी ही अगले दो हफ़्तों तक हॉस्पिटल का दौरा कर सकते हैं. सरकार ने हल्की बीमारी वाले अन्य सभी रोगियों को हॉस्पिटल का दौरा नहीं करने का आग्रह किया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. 

वही इसमें बताया गया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल भीड़ को रोकने तथा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इसी प्रकार के फैसले लिए गए. शन‍िवार को कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फ‍िर बढ़ोतरी देखी गई तथा 32,793 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस के चलते 7 व्यक्तियों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान भी गंवा दी. 7 मौतों में से 5 बेंगलुरु अर्बन से और एक-एक चिक्काबल्लापुरा तथा मैसूरु से है. 32,793 नए केसों के साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 31,86,040 हो गया है. इनमें से 38,418 व्यक्तियों की मौत हुई है. शनिवार को नए मामलों में से, 22,284 बेंगलुरु शहरी से थे, जहां 2,479 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

मीडिया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना के केसों में तेज उछाल का सामना कर रहे कर्नाटक में वायरस के उपचार के लिए आवश्यक दो दवाएं भी कम हो गई हैं. कर्नाटक के स्टॉक में फिलहाल डेक्समेथासोन के 11 लाख और पोसाकोनाजोल के 10,000 टीके होने चाहिए, मगर प्रदेश के पास अभी इनके क्रमश: 50,000 और 1,200 टीके ही मौजूद हैं.

जहरीली शराब से मरने वालों का जहां हुआ पोस्टमार्टम, वहां मिली ये चीजें

मात्र 2 हजार रुपये के लिए बुजुर्ग पी गया नाली का गंदा पानी, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के स‍ीन‍ियर अधिकारी के विरुद्ध दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -