कारगिल विजय को पूरे हुए 16 साल, थलसेना अध्यक्ष सुहाग ने दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय को पूरे हुए 16 साल, थलसेना अध्यक्ष सुहाग ने दी श्रद्धांजलि
Share:

श्रीनगर : कारगिल विजय के करीब सोलह साल बीतने पर आज जम्मू कश्मीर के द्रास में बने कारगिल युद्ध स्मारक पर थल सेना अध्यक्ष एडमिरल जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने सेना के जवानों से भेंट भी की। जवानों से भेंट में उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध की परिस्थितियां फिर से पैदा हो यह हम नहीं चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने सशस्त्र सेना के अदम्य साहस और बलिदान का नमन करते हुए कहा कि वर्ष 1999 में पाकिस्तान द्वारा कारगिल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घुसपैठ की गई। घुसपैठ की परिणति कारगिल युद्ध के तौर पर सामने आई।

यही नहीं 3 मई 1999 को मिली जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई कि पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ कर दी गई है। जिसके बाद 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों को कारगिल से खदेड़ दिया गया। इस दौरान भारत के लगभग 500 जवान शहीद हो गए थे। थल सेना प्रमुख सुहाग ने कहा कि कारगिल युद्ध के बाद सेना ने अपनी खोई ताकत फिर से प्राप्त कर ली है। अब पाकिस्तान किसी तरह का प्रयास नहीं कर सकेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कब्जे में गई द्रास बटालिक कारगिल सेक्टर की पहाडि़यों पर कब्जा कर लिया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -