करगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
करगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Share:

नई दिल्ली: देश आज करगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह मना रहा है। आप सभी को बता दें को बता दें कि भारत के रणबांकुरों ने पाकिस्तान को जो करारी मात दी थी, उसी इतिहास को याद करने का दिन आज है। ऐसे में इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आज करगिल दिवस के मौके पर हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी। उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है।'

इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं।' इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया। वहीँ उनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जी दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद। #KargilVijayDiwas'

आज विजय दिवस के मौके पर भारतीय आर्मी की ओर से भी एक खास ट्वीट किया गया। आप देख सकते हैं सेना ने तमन्ना बी कुकरेती की कुछ पंक्तियां ट्वीट की है। इस ट्वीट में लिखा गया है, 'कारगिल की चोटियों पे, दुश्मनों को हमने झुकाया है, हिन्द के वीरों ने, अपने लहू से तिरंगे को फहराया है।'

ब्लिंकन की यात्रा से पहले अमेरिका ने पाक और भारत से स्थिर संबंधों की दिशा में काम करने की कही बात

अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री यशिका आनंद ने दिया बड़ा बयान, कहा- "निर्देशक पर उसे परेशान करने का।।।"

2 दिन में 150 किलो गुटका जब्त और मामला दर्ज नहीं करने पर उप पुलिस निरीक्षक को किया गया बर्खास्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -