करीना कपूर से जानें कैसे रखती हैं अपने बालों को हेल्दी और स्ट्रांग
करीना कपूर से जानें कैसे रखती हैं अपने बालों को हेल्दी और स्ट्रांग
Share:

बॉलीवुड एक्ट्रेस को हर कोई फॉलो करता है और उनकी ही तरह अपना लुक भी चाहता है. ऐसे में बात अगर बालों की आईटी हैं तो हम आपको बता देते हैं कि एक्ट्रेस अपने बालों को किस तरीके से ठीक रखती हैं. ऐसे में करीना कपूर अपनी फिटनेस और स्किन के साथ-साथ अपने बालों का भी बेहद ध्यान रखती हैं. एक समय था जब करीना कपूर को बॉलीवुड की जीरो फिगर के नाम से भी जाना जाता था. इसके अलावा वो अपने बालों को भी अच्छा  ट्रीटमेंट देती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि करीना अपने बालों को किस तरह से स्मूथ सिल्की बनाये रखती हैं. 

* वह महीने में एक बार बालों और स्कैल्प की मसाज तेल से करती हैं. स्कैल्प और बालों के मसाज के लिए वह बादाम तेल, नारियल तेल, जैतून का तेल और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करती हैं.

* करीना ने बताया कि वह हमेशा केरास्टेस शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं और बालों को रोजाना ब्लो-ड्राई करती हैं. आमतौर पर करीना हर थोड़े समय पर बालों कटवाती हैं. साथ ही वह डार्क चॉकलेट ब्राउन शेड की कलर में बालों को रंगवाती हैं.

* इसके अलावा करीना ने बताया कि वह L’oreal या Tigi के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनके बालों में वॉल्युम दिखे. इसके अलावा करीना हेयर स्प्रे का भी इस्तेमाल करती हैं.

* करीना कपूर ने बताया कि वह अगर छुट्टी पर होती हैं तो बालों को बांध कर रखती हैं या फिर सीधा रखती हैं या तो कर्ली पोनीटेल बनाती हैं.

बालों की देखभाल करने के अन्य टिप्स:

* रोजाना बालों को शैंपू ना करें.

* शैंपू करने के बाद सीरम जरूर लगाएं. इससे बाल मुलायम हो जाते हैं.

* अपने बालों के टेक्सचर के अनुसार शैंपू का इस्तेमाल करें.

* बालों को धोने के तुरंत बाद कंघी ना करें.

* बालों को नेचुरल हवा में सूखने दें. ड्रायर का इस्तेमाल ना करें.

हेल्दी हेयर्स के लिए फायदेमंद हैं Keratin फ़ूड

जैतून के तेल के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप

समय से पहले हो रहे सफ़ेद बाल तो बन सकता है चिंता का विषय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -