श्रीदेवी के निधन के बाद पुरे बॉलीवुड में एक अलग ही रुख हो गया है सभी सदमे में है। कई फिल्मे है जिनकी शूटिंग रोकी गई थी, कई सेलेब्स ने उनके जन्मदिन मनाने से इंकार कर दिया है। साथ ही एक सवाल ये भी है कि धड़क जाह्नवी की पहली फिल्म है लेकिन उनकी माँ इस वक्त उनके साथ नहीं है तो क्या होगा इस फिल्म का, क्या होगा जाह्नवी के डेब्यू का असर, कब होगी फिल्म धड़क की शूटिंग पूरी ?? और भी कई सवाल ?? खबर ये भी थी कि करण जौहर जल्द ही श्रीदेवी के साथ फिल्म शिद्दत करने वाले थे लेकिन अब क्या होगा ?? इस बात को श्रीदेवी ने ही बताया था कि वे जल्द ही एक फिल्म का हिस्सा बनने वाली है। ये बात श्रीदेवी ने फ़िल्म 'मॉम' के दौरान बताई थी।
अब खबर है कि श्रीदेवी की मौत के बाद इस अपकमिंग फिल्म के बनने के कोई चांस नहीं है। हालाँकि इस फिल्म के किरदारों को भी तय कर लिया गया था फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और वरुण, श्रीदेवी के साथ लीड किरदारों में नजर आने वाले थे साथ ही फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन करने वाले थे लेकिन ऐसा हो ना पाया। श्रीदेवी के असमय चले जाने से अब इस फिल्म को बनाना ही स्थगित कर दिया गया। वहीं बात करने जाह्नवी की फिल्म की तो वो जुलाई में रिलीज होने को कहीं गई है अब देखना ये है कि फिल्म जुलाई में रिलीज होती भी है या नहीं ?
शाहरुख़ का नाम एक सास में लेना इस अभिनेता को लगता है पाप
पहली बार रजनीकांत और नाना के साथ काम करने पर बोली हुमा कुरैशी
दुल्हन के लिबास में नज़र आयी कटरीना की फोटो पर वरुण ने किया फनी कमेंट