हॉट सोफे पर करण-रणबीर

बॉलीवुड निर्देशक करण जोहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' जो की 28 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है तथा अभी वैसे भी इस पर मामला काफी गरमाया हुआ था. व फिर अब इस मामले में पता चला चूका है की उनकी फिल्म फाइनली भारतीय सिनेमाघर में बिना किसी रुकावट के रिलीज होगी.

अब इस फिल्म का प्रमोशन भी तेजी से किया जा रहा है. तथा फिल्म के कलाकार रणबीर कपूर व फिल्म निर्देशक करण जौहर हमे इस दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के सेट पर नजर आए. इस दौरान उन्होंने शो की टीम के साथ जमकर मस्ती व धमाचोकड़ी को अंजाम दिया.

शो के हर हास्य अभिनेता ने इन दोनों को हॉट सीट पर बिठाकर बारी बारी से मजाकिया स्टाइल में जलील करने में कोई भी कसर नही छोड़ी. व ऐसे में करण व रणबीर भी शो के सेट पर फूल टू मस्ती के मुंड में हमे नजर आए.     

विवाद ख़त्म, 'ए दिल है मुश्किल' होगी रिलीज़

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -