खूबसूरत मोहतरमा कंगना रनौत जो के इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिमरन' की शूटिंग में व्यस्त है. लेकिन इस फिल्म से ज्यादा वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में है. दरअसल हाल ही में अभिनेता शेखर सुमन ने कंगना को लेकर एक कॉन्ट्रोवर्शल कमेंट किया था. जिसमे उन्होंने लिखा था की बुरा मुहं, बुरी फिल्मे, बुरा अभिनय और बुरी अंग्रेजी. ऐसे में कंगना के जवाब का सभी को इन्तजार है. क्योकि हाल ही में कंगना ने बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जोहर को अपना निशाना बनाया था जिसमे उन्होंने कहा था कि करण फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रहे है.
कंगना ने कहा था कि उन्होंने फिल्मो में आने के लिए काफी मेहनत की है और करण जोहर भाई भतीजावाद को बढ़ावा दे रहे है. आपको बता दे कि कंगना अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है. थोड़े समय पहले उन्होंने करण जोहर के शो कॉफी विथ करण में कहा था कि वो बॉलीवुड के किसी भी बड़े खान के साथ में काम नहीं करना चाहती है.
अब इसके बाद सुनने में आ रहा है की एक बार फिर से करण जोहर ने कंगना रनौत के लिए कुछ कहा है. जी हाँ अबकी बार करण जौहर ने अपने बयान में कहा है की में कंगना से खफा बिलकुल नहीं हूँ तथा इतना ही नहीं, करण ने यह भी कहा, 'मैं कंगना का फैन हूं. भले ही मैंने उन्हें पिछली पार्टी में नहीं बुलाया, लेकिन अगली पार्टी में लिए वह उनके गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं.'
करण जौहर के घर सिद्धार्थ व सुहाना का हुआ गृहप्रवेश....