क्या शराब पीकर कपिल ने किया था पीएम मोदी को ट्वीट? खुद किया खुलासा
क्या शराब पीकर कपिल ने किया था पीएम मोदी को ट्वीट? खुद किया खुलासा
Share:

आप सभी को याद ही होगा बीते एक साल गायब रहने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो से पर्दे पर लौटे हैं. ऐसे में अब कपिल दूसरों के शो में जाकर खुद के विवादों की सच्चाई बेपर्दा करने वाले हैं. जी हाँ, अरबाज खान, एक नया चैट शो पिंच बाई अरबाज खान (Pinch byArbaaz Khan) लेकर आ रहे हैं और इसमें मेहमान बनेंगे कपिल शर्मा. हाल ही में इस शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें कपिल ने पीएम मोदी को किए ट्वीट की सच्चाई का खुलासा किया है. आप सभी देख सकते हैं प्रोमो वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे हैं, ''कोई सुबह उठकर 5 बजे पीएम को ट्वीट करता है तो सीधी सी बात है. या तो वो बहुत दुखी है या तो उसने शराब पी रखी है.''

 

आप सभी को बता दें कि इसके बाद वे और अरबाज खान हंसते हुए नजर आते हैं. आपको याद हो कपिल ने बीएमसी की घूसघोरी पर ट्वीट किया था और उसके बाद देर रात कपिल ने ट्वीट कर मोदी के अच्छे दिन और करप्शन फ्री कैम्पेन पर सवाल उठाया था. आप सभी को यह भी बता दें कि उस समय मोदी को ट्वीट टैग कर कपिल ने लिखा था- ''मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी. दूसरे ट्वीट में भी उन्होंने पीएम को टैग कर लिखा था- ये हैं आपके अच्छे दिन?''

आप सभी को बता दें कि इसके पहले कॉफी विद करण में भी कपिल ने इस ट्वीट पर चुटकी ली थी और करण द्वारा मिडनाइट ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट. फिलहाल आप सभी को यह बता दें कि अरबाज खान टीवी पर वापसी कर रहे हैं और उनका सेलेब्रिटी चैट शो पिंच यूट्यूब चैनल QuPlay पर टेलीकास्ट होगा. इस शो का पहला एपिसोड 12 मार्च को दोपहर 1 बजे रिलीज किया जाएगा जिसमे कपिल शर्मा नजर आएँगे.

बर्फीली हवाओं में कुछ इस तरह एन्जॉय करते नजर आईं सुरभि चंदना

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: देश की बेटियों की यह समस्याएं दूर करना चाहती हैं टीवी अभिनेत्रियां

18 मार्च से इस समय दिखाया जाएगा 'ये रिश्तें है प्यार के' शो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -