सोशल मीडिया पर फोटोज, विडियोज शेयर करने के कारण भी चर्चा में कमीडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के अलावा रहते हैं. वह यहां फैंस से अक्सर बातचीत करते हैं, उनके ट्वीट्स पर रिप्लाई भी करते हैं. कपिल ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें वह अपने जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को गले लगाए और पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ नजर आ रहे हैं. आगे जाने उन्होने इस फोटो को शेयर करते हुए क्या लिखा.
कॉमेडियन 'सिद्धार्थ सागर' इस वजह से आए सुर्खियो में
कमीडियन कपिल ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'लव यू बोथ.' जहां कपिल ब्लू और वाइट शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक ऐंड वाइट चश्मे में काफी कूल दिख रहे हैं, वहीं धर्मेंद्र वाइट शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. बात करें गिन्नी की तो वह यलो ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.इस फोटो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इस मशहूर टीवी एक्टर को नहीं मिल रहा काम, कहा- 'किसी भी माध्यम में...'
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कपिल पहले भी कह चुके है कि धर्मेंद्र उनके फेवरिट हैं और वह उन्हें काफी पसंद और प्यार करते हैं. कपिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका शो शुरू हुआ था तो कोई इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था. लेकिन धर्मेंद्र उनके शो पर आए थे. काफी प्यार और सराहना इस एपिसोड को दर्शकों से मिली थी.
पति ने क्लिक की अनीता के सेक्सी फिगर की तस्वीरें, इंटरनेट पर लगी आग
बिग बॉस के बाद जल्द इस एक्टर संग स्क्रीन शेयर करेंगी सृष्टि रोड़े
कोमोलिका की मौत के बाद होगी प्रेरणा और अनुराग की शादी, लेकिन...