अपने टीचर्स को लेकर कपिल शर्मा ने सुनाया मजेदार किस्सा, सुनकर लोटपोट हुए दर्शक
अपने टीचर्स को लेकर कपिल शर्मा ने सुनाया मजेदार किस्सा, सुनकर लोटपोट हुए दर्शक
Share:

टेलीविज़न जगत के जाने माने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपना स्टैंडअप शो 'कपिल शर्माः आय एम नॉट डन येट' लॉन्च करने को तैयार हैं। इस शो में कपिल ने अपना स्वयं का मजाक उड़ाया है। कुछ निजी जिंदगी के किस्सों के बारे में खुलकर चर्चा की है। यह शो 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होगा। कपिल प्रथम बार स्टैंडअप एक्ट में हाथ आजमाते दिखाई देंगे। प्रशंसक इनका शो देखने के लिए उत्सुक हैं। अब इस शो के लॉन्च से पहले जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने कपिल शर्मा का इंटरव्यू लिया। यूट्यूब पर इस के चलते का एक वीडियो रफ़्तार से वायरल हो रहा है। कपिल इस वीडियो में बोलते दिखाई दे रहे हैं कि इंटरव्यू देते हुए उन्हें स्टार जैसी फीलिंग आ रही है। 

वही जब अनुभव कपिल का परिचय दे रहे होते हैं तो उनसे कहते हैं कि कपिल आ रहे हो न आप हमारी फील्ड में? इसपर कपिल बोलते हैं कि मैं क्या पहले फ्रूट बेचता था, मैं भी तो यही करता था पहले। सिर्फ प्रोजेक्ट खास हो गया है। तत्पश्चात, अनुभव कॉमेडियन से कहते हैं कि उन्होंने स्टैंडअप आखिर करना आरम्भ कब किया?

कपिल बोलते हैं कि दरअसल, हमारे कॉलेज में यूथ फेस्टिवल होते थे। उसमें थिएटर आइटम होते हैं 5 से 6 प्रकार के। इसमें प्ले, स्किट, हिस्ट्रीयॉनिक्स, माइम तथा मिमिक्री जैसी चीजें सम्मिलित होती हैं। कॉमेडी कॉन्टेंट में मैंने हिस्ट्रीयॉनिक्स (जहां दो-तीन माइक होते हैं तथा आप किसी भूमिका की मिमिक्री करते हैं, कॉस्ट्यूम साधारण रहते हैं) पहली बार की थी। मैं पंच मार रहा था तथा दर्शक हंस रहे थे। मेरे टीचर बोलते थे कि यह लड़का बड़ा ही निकम्मा है, इसका कुछ नहीं होगा। किन्तु जब मैंने दर्शकों की प्रतिक्रिया देखी तो स्वयं में लगा कि कुछ तो है। फिर लगा कि यह सामने बैठे ही निकम्मे हैं। इसपर अनुभव ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। 

मुंबई की सड़को पर ऐसे कपड़ो में नजर आई साक्षी चोपड़ा कि नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

'इमली' से हुई इस स्टार की विदाई

जवान ने किया जबरदस्त रैप, सुनकर ऑडियंस के साथ-साथ जजेस भी हो गए इमोशनल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -