कोरोना पर कपिल मिश्रा का दावा- केजरीवाल सरकार ने छिपाई 75 फीसद मौतें
कोरोना पर कपिल मिश्रा का दावा- केजरीवाल सरकार ने छिपाई 75 फीसद मौतें
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से दिल्ली में मौत के आंकड़ों को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ें छिपाने का आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा ने एक ग्राफ ट्विटर पर साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि,- 'दिल्ली में कोरोना मौतों का सरकारी ग्राफ. केजरीवाल सरकार कोरोना मौतों का सच बताना बंद कर चुकी थी. हमने झूठ उजागर किया तो ग्राफ अचानक ऊपर. अभी भी 75% मौतें छिपाई हुई हैं.'

इसके पहले भी कपिल मिश्रा, दिल्ली सीएम पर कोरोना डेथ की परिभाषा को बदलने का इल्जाम लगाया था. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि, 'यदि कोई दिल का मरीज है तो ये हो सकता है कि कोरोना के चलते उसे सांस न आए और उसका हार्ट फैल हो जाए, ऐसे ही डायबिटीज का मरीज भी कोरोना से मर सकता है. सबसे पहले बुजुर्गों, हार्ट पेशेंट और डायबिटिक लोगों पर कोरोना हमला करता है. इन सब प्रकार की मौतों को दिल्ली सरकार ने कोरोना डेथ की परिभाषा से बाहर कर दिया गया है.'

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आगे कहा था कि, 'यदि इस तरह के डेथ के आंकड़ों को विदेशी सरकारें भी बाहर कर देती हैं तो उनके देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा कम हो जाएगा. हालांकि विदेशों की सरकारों ने ऐसा नहीं किया है. यह केवल दिल्ली सरकार ही कर रही है.'

गंगोत्री नेशनल पार्क में बढ़ा दुर्लभ वन्य जीवों का कुनबा

20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित करने से पहले सरकार ने किया था यह काम

इस राज्य में काल बना भयानक तूफान, कई लोग हुए घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -