जन्मदिन विशेष : 'हरियाणा के तूफ़ान' ने जब अंग्रेजों की जमीं पर हिंदुस्तान को दिलाया पहला वर्ल्डकप
जन्मदिन विशेष : 'हरियाणा के तूफ़ान' ने जब अंग्रेजों की जमीं पर हिंदुस्तान को दिलाया पहला वर्ल्डकप
Share:

पूर्व महान बल्लेबाज कपिल देव आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन साल 1959 में इस महान भारतीय क्रिकेटर का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. कपिल देव का पूरा नाम कपिलदेव रामलाल निखंज है, लेकिन दुनिया उन्हें कपिल देव के नाम से ही जानती है. वे भारत के सबसे दिग्गज और महान क्रिकेटरों में से एक है. जब भी क्रिकेट का नाम आता है, तब कपिल देव का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. कपिल देव को फैंस प्यार से हरियाणा का तूफ़ान भी कहते हैं.

कपिल देव देश के ऐसे क्रिकेटर है जिन्हे देखकर देश के कई खिलाड़ियों ने बल्ला और गेंद थामी. कपिल देव बल्ले और गेंद दोनों से ही विरोधियों को चित करने का हुनर रखते थे. भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने में कपिल देव का अहम योगदान है. कपिल की कप्तानी में ही भारत ने साल 1983 में पहला वर्ल्डकप जीता था. वे भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी कहे जाते हैं. 

कपिल देव का क्रिकेट करियर एक नजर में...

कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 131 टेस्ट मैच खेलें. जहां उन्होंने 184 पारियों में 5248 रन बनाए. साथ ही इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 27 अर्द्धशतक लगाए. जबकि उन्होंने कुल 225 वनडे की 198 पारियों में 3783 रन बनाए. वनडे में उनके नाम एक शतक और 14 अर्द्धशतक लगाए. फ़िलहाल न्यूज़ट्रैक परिवार की ओर से इस महान क्रिकेटर को जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं...

पंत की तूफानी पारी पर बोले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ऐसे क्रिकेटर पर मैं पैसे भी खर्च करूंगा

VIDEO : कैच छूटा, टीम ने जश्न मनाया और फिर अंपायर ने राहुल के साथ किया कुछ ऐसा...

ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने पुजारा को कहा 'रन मशीन'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -