यूपी में ढहा चार मंजिला मकान, 2 लोगों की हुई मौत
यूपी में ढहा चार मंजिला मकान, 2 लोगों की हुई मौत
Share:

कानपुर: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से आये दिन कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है. वही इस बीच मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन मार्केट में बृहस्पतिवार रात चार मंजिला मकान का आधे से ज्यादा भाग ढह गया, जिसमें दबकर मां-बेटी की मृत्यु हो गई. सीओ कोतवाली राजेश कुमार पांडेय ने इस केस की पुष्टि की है.

देर रात्रि पुलिस, दमकल, नगर निगम के साथ सेना भी राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. लखनऊ से 22 मेंबर की एसडीआरएफ टीम भी रवाना हो गई है. डीएम, डीआईजी सहित पुलिस तथा एडमिनिस्ट्रेशन के आलाधिकारी भी उपस्थित हैं. हटिया बर्तन मार्केट में 50 साल की मीना गुप्ता अपने परिवार के साथ तीसरे मंजिल पर रहती थीं. उनकी बीस साल की बेटी प्रीति, एवं दो बेटे रिंकू तथा राहुल भी साथ में रहते हैं. उनके पति राम शंकर की मृत्यु हो चुकी है. 

वही राम शंकर के भाई गणेश शंकर तथा प्रेम शंकर का परिवार भी इसी मकान में रहता है. सर्वाधिक वर्षा के कारण गुरुवार रात लगभग साढ़े नौ बजे मकान दरकने लगा. मकान में उपस्थित सभी लोग बाहर भागे, किन्तु मीना तथा प्रीति उसी में रह गए. तब तक मकान का आधे से ज्यादा भाग ढह गया. मां-बेटी मलबे में दब गए थे. तहरीर पर पुलिस, दमकल, नगर निगम की टीमें पहुंच राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया. डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. वही अब पुरे मामले की जाँच की जा रही है.

कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, सरकार पर लगा गंभीर आरोप

नीलम-झेलम नदी पर बाँध बना रहा चीन, विरोध में सड़कों पर उतरे PoK के लोग

लगातार बढ़ता 'महामारी' का प्रकोप, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 69 हज़ार नए केस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -