कन्हैया का पक्ष लेने की सजा, मिली जान से मारने की धमकी
कन्हैया का पक्ष लेने की सजा, मिली जान से मारने की धमकी
Share:

कोलकाता : जाधवपुर यूनिवर्सिटी में आर्ट फैकल्टी की एक छात्रा को जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया का समर्थन करने को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार को छात्रा ने इस संबंध में कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम शाखा में शिकायत भी दर्ज की।

छात्रा ने आरोप लगाया कि अज्ञात दक्षिणपंथी संगठनों के समर्थकों ने उसे कन्हैया का समर्थन करने के कारण जान से मारने की धमकी दी है। शुक्रवार को त्रिपर्णा ने जाधवपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने ही उसे कहा था कि शिकायत की कॉपी लेकर वो साइबर क्राइम ब्रांच चली जाए।

छात्रा ने बताया कि मंगलवार से ही उसे धमकियां दी जा रही है। बता दें कि कन्हैया के समर्थन में देश भर के छात्र व छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे है। कई जगहों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का भी सहारा लेना पड़ा। साथ ही दरभंगा, जबलपुर समेत कई शहरों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक और रेल को जाम कर दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -