नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा 2016 के राजद्रोह मामले में मुकदमा चलाने की स्वीकृत देने पर कन्हैया कुमार ने आप सरकार को धन्यवाद कहा है. कन्हैया कुमार ने कहा कि, 'दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से अपील है कि इस मामले को अब गंभीरता से लिया जाए.' कन्हैया कुमार ने कहा है क़ि, 'दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद. दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते.'
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, 'सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है.'
आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर 2016 के देशद्रोह मामले में मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, "हमें इस मामले में कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ केस चलाने के लिए दिल्ली सरकार से स्वीकृति मिल गई है."
परियोजना स्टाफ के पदों पर भर्ती, जानिए क्या है आयु सीमा
क्या पाकिस्तान को मिल सकता है 6 बिलियन अमरीकी डॉलर का बेलआउट पैकेज ?
खनन मामले में जनार्दन रेड्डी की याचिका पर शपथपत्र के लिए CBI को दी मोहलत