प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी
प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी
Share:

नई दिल्ली : देशद्रोह के आरोपों में जेल जा चुके जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अब शुक्रवार को पटना कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में भूख हड़ताल कर रहे छात्रों पर कथित हमले को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए चाणक्यपुरी स्थित बिहार भवन में हिरासत में लिया गया है. उनके साथ 42 अन्य को भी मौके से हिरासत में लिया गया है. 

छात्रों ने अपना प्रदर्शन शुक्रवार शाम साढ़े तीन बजे शुरू किया. जिसके बाद कन्हैया और 42 अन्य को मौके से संसद मार्ग पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने कहा, ‘कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर विरोध प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।’

कन्हैया कुमार ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से जब भी विरोध प्रदर्शन होता है, दिल्ली पुलिस पांच मिनट के अंदर हमें हिरासत में ले लेती है. पूरे भारत में छात्रों पर हमला हो रहा है और जब भी वे विरोध करते हैं जोकि एक मौलिक अधिकार है, तो उन्हें ऐसा करने की मंजूरी नहीं दी जाती. यह लोकतंत्र पर हमला है."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -