कंगना, आमिर खान व बेटी इरा का MAMI के रेड कारपेट पर स्पॉट....

निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' के लिए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपना वजन घटाने के पीछे जुट गए है. 'दंगल' फिल्म के लिए आमिर ने अपना वजन बढ़ाया था. इस फिल्म में आमिर खान पहलवान की भूमिका निभाने वाले है. 'दंगल' फिल्म महावीर फोगट के जीवन पर बनाई गई है. यह फिल्म नितीश तिवारी की फिल्म है. महावीर फोगट ने अपनी बेटियो बबीता कुमारी और गीता फोगट को भी कुश्ती सिखाई है|

'दंगल' फिल्म सिनेमाघरों में 23 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। तथा आमिर के विषय में सुनने में आ रहा है कि आमिर खान अपनी बेटी इरा, पत्नी किरण राव, भांजे इमरान खान और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग सिनेमा क्लब टॉक के रेड कारपेट पर नजर आए|

तथा इस दौरान हमे अभिनेत्री  कंगना रनोट और अभिनेत्री सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक भी देखने को मिला. कंगना यहां फेंडी की मैक्सी ड्रेस में दिखीं। वहीं, सोनम ने उलयना सेरगींको का ब्लैक आउटफिट पहना। इनके अलावा डायरेक्टर कबीर खान, हॉलीवुड एक्टर इयन मेकलन, प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा, राज कुमार राव, सोना महापात्रा के साथ कई सेलेब्स MAMI के रेड कारपेट पर स्पॉट हुए। इस दौरान इन सभी कलाकारों का लुक काफी खूबसूरत था|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -