केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रानी लक्ष्मीबाई’ मे कंगना रनौट मुख्य रोल मे है। कंगना ने यह खबर सुनी है कि 'रानी लक्ष्मीबाई' बायोपिक फिल्म एक ठंडे बस्ते वाली फिल्म है। इस खबर को सुनकर कंगना को बहुत ही हैरानी हुई है। कंगना ने इस खबर को सुनने के बाद यह निर्णय लिया कि वह इस झूठी अफवाह को दूर करेंगी।
कंगना ने कहा कि उन्हे इस बात का पता तब चला जब वे विश्व महिला सम्मेलन के लिये लंदन जा रही थी। कंगना ने इस बात को तुरंत केतन मेहता को बताया। वे सभी इस खबर को सुनकर बहुत चिंतित है। कंगना ने कहा है कि इस फिल्म के लिये हमने भी बहुत कुछ लगाया है। अगर कोई इस फिल्म के बारे मे ऐसी अफवाह फैलाएगा तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा।
फिल्मों को लेकर पहले भी झूठी अफवाहे फैलाई गई है। इस बात पर केतन मेहता ने कहा है कि मराठा वीरांगना महारानी की कहानी जैसी सोची थी अभी इस पर वैसे ही काम चल रहा है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अलावा कंगना 'रंगून' फिल्म मे भी दिखाई देने वाली है। कंगना के साथ फिल्म मे शाहिद कपूर और सैफ अली खान ने काम किया है।