ट्विटर पर इस वजह से जमकर भिड़ीं कंगना और हिमांशी
ट्विटर पर इस वजह से जमकर भिड़ीं कंगना और हिमांशी
Share:

पंजाब की ऐश्वर्या राय कही जाने वाली हिमांशी खुराना की बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानी कंगना से बहस हो गई है। जी दरअसल दोनों अभिनेत्रियां ट्विटर पर बहस कर बैठीं हैं। यह सब हुआ कंगना के ट्वीट की वजह से। जी दरअसल कंगना ने बीते दिनों किसानों को लेकर एक ट्वीट किया था और इसके बाद वह जमकर ट्रोल हुईं। वहीं अब उनके उसी ट्वीट पर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि आप पहले इंस्प्रेशन थीं, लेकिन अब आप गलत हैं। जी दरअसल बीते दिनों ही कंगना ने पीएम मोदी के ट्वीट पर लिखा था- 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है, मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं, CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी, मगर इन्होंने ख़ून की नदियां बहा दी।'

वहीं इसके बाद कंगना ने लिखा था- 'जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे कि मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ दूंगी।' कंगना के ट्वीट्स देखने के बाद हिमांशी खुराना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'आप कल तक मेरी इंस्प्रेशन थीं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसानों को कुछ भी बोलोगे।।। जो अपने लिए आवाज उठा रहे हैं। आप यहां गलत हैं। जब आपका ऑफिस टूटा तो आपको हर्ट हुआ। जब आप बॉलीवुड में आपके साथ हुए अन्याय के लिए बोल सकते हो तो किसान क्यों नहीं बोल सकते।'

 

उसके बाद अगले ट्वीट में हिमांशी ने लिखा, 'हम सभी के लिए कलाकार के तौर पर पैसे कमाना आसान है। हमारा रोटी वाला स्ट्रगल बहुत दूर रह गया अब। लेकिन फिर भी आप महसूस करो जब एक फिल्म बनाने के बाद उसका उतना रिटर्न नहीं आता तो कितना दुख होता है। आपको भी पता है कोई भी फिल्म घाटे में नहीं की जाती। किसान इतने महीने इंतजार करते हैं और फिर भी उन्हें मेहनत का मूल्य नहीं मिलता।' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'और किसान हमारा अन्नदाता है।।। भगवान है।।। आतंकवादी नहीं। अगर रोटी ही नहीं होगी तो हमारा लग्जरी कमाने का भी फायदा नहीं है। किसान अपने लिए 3 टाइम की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे ना कि लग्जरी के लिए। वो आतंकवादी नहीं बन सकती।' वैसे हिमांशी के बारे में बात करें तो वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं।

आज होगा रिया और शोविक की बेल याचिका पर फैसला

आज होगा तय कंगना को मिलेंगे या नहीं 2 करोड़ रुपए, बॉम्बे HC करेगा सुनवाई

IPL: मैदान में दिखा धोनी का गुस्सा, अंपायर से जमकर हुई बहस!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -