कंगना ने तोड़ी मीटू पर चुप्पी, कहा- 'हमें लक्ष्मीबाई बनने की जरुरत है...'
कंगना ने तोड़ी मीटू पर चुप्पी, कहा- 'हमें लक्ष्मीबाई बनने की जरुरत है...'
Share:

साल 2018 में मीटू अभियान चर्चा का विषय बना रहा था. लेकिन अब नए साल के पहले हफ्ते में एक बार फिर से मीटू को लेकर चर्चा होना शुरू हो गई है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मीटू पर अपनी राय रखी थी जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थी. दरअसल रानी ने दीपिका से लेकर आलिया तक सभी के बयानों को गलत बताया था जिसके बाद लोगों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दी थी. रानी ने अपने बयान में कहा था कि- 'सेल्फ डिफेंस बेहद जरूरी है. लड़कियों को खुद का बचाव करना आना चाहिए. इसमें मार्शल आर्ट काफी अहम है.'

अब हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन यानी क्वीन कंगना रनौत ने रानी मुखर्जी के बयान पर अपनी राय राखी है. कंगना ने इस बारे में कहा है कि, 'जो लोग हकीकत में सहायता या किसी प्रकार की मदद चाहते हैं, हमें उनका साथ देना चाहिए. आज हमें सश्क्त होने की जरुरत है, लेकिन हमारे समाज में कोई लड़की रानी लक्ष्मीबाई जैसा साहसी काम कर रही है, तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए.' कंगना ने आगे ये भी कहा कि, 'अगर हमारी सोसाइटी हमें उनके जैसी हिम्मती लड़कियां दे सकती है तो हमें इस पर कोई एतराज नहीं होना चाहिए.'

कंगना ने आगे ये खुद के साथ हुए शोषण के बारे में भी बात की और कहा कि, 'जब मैं 16 साल की थी तब मैंने पहली एफआईआर फाइल की थी. कोई भी व्यक्ति जो अपने हक के लिए खड़ा हो रहा है हमें उसका सम्मान करना चाहिए.' कंगना ने आगे ये भी कहा कि, 'जिन लोगों को सशक्तिकरण की जरुरत है उनको पहले खुद सशक्त होना होगा. लेकिन हर किसी के लिए यह जरुरी नहीं है. वहीं हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाज को ताकत देने का काम करते हैं.' वहीं उनके वर्कफ़्रंट की बात करे तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

'मणिकर्णिका' के बाद कंगना करने वाली हैं एक और फिल्म का निर्देशन

नए साल का जश्न मनाने इस बेहद खूबसूरत जगह पहुंची कंगना

टॉप उतारते हुए इस एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी तस्वीरें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -