नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब फैशन डिजायनर बन गयी है. 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चूंकि इस अभिनेत्री ने नॉएडा में अपना कलेक्शन भी जारी किया है.
कंगना रनौत फैशन ब्रांड वेरो मोडा के लिए फैशन डिजायनर बनी है. इस मौके पर कंगना रनौत का कहना है की आज कल की युवतियां खुद को उनसे जुड़ कर देखती है. कंगना ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं जो पहनती हूं महिलाएं उससे खुद को जोड़ती हैं और मेरा अनुसरण करती हैं, आपका अपना जीवन एवं प्राथमिकताएं होती हैं और एक सर्वोत्कृष्ट भारतीय महिला खुद किसी से पीछे नहीं रहना चाहती है. मेरे पूरे कपड़ों से यह विचारधारा प्रतिबिंबित होती है."
अपना कलेक्शन जारी करते हुए कंगना ने कहा, "कला से जुड़ा हुआ कुछ भी, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं होता. इसके पीछे एक विचारधारा, अभिव्यक्ति और सोच होती है."