न्यूजीलैंड ने आगामी टी20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को चुना नया कप्तान
न्यूजीलैंड ने आगामी टी20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को चुना नया कप्तान
Share:

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर गई है। इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का कप्तान तेज गेंदबाज टिम साउदी को चुना गया है। न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है। इनकी अनुपस्थिति में कीवी टीम ने 14 सदस्यीय टीम की कमान टिम साउदी को सौंपी है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एक सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है।

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन और पेसर ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले से ही आराम देने का प्लान बनाया था। इसलिए टेस्ट सीरीज के बाद ये दोनों खिलाड़ी देश वापस लौट जाएंगे। फिलहाल, श्रीलंकाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट ने बीते कुछ समय में लगातार क्रिकेट खेली है।

यहां तक कि न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने की इन दोनों खिलाड़ियों की अहम भूमिका थी। यही कारण है कि बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया है। न्यूजीलैंड के इस टी20 स्क्वाड में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं, जिनमें ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर और टोड एस्ले का नाम शामिल है। इस बारे में न्यूजीलैंड टीम के सलेक्टर ग्रेविन लरसेन ने बताया है कि आइसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद अब टीम की निगाहें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर हैं।

कश्मीर मुद्दे पर इस पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी भारत को गीदड़भभकी

इस मामले में भी विराट कोहली बने नंबर1

इस पाक बल्लेबाज ने मांगी माफी, स्‍पॉट फिक्सिंग में पाए गये थे दोषी 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -