....तो कांग्रेस की सरकार होती
....तो कांग्रेस की सरकार होती
Share:

पूर्व शहरी विकास मंत्री और इंडियन नेशनल कांग्रेस से छिंदवाड़ा के सांसद कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि "फर्जी वोटर नहीं होते तो मध्यप्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार होती." मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में हाल ही में मध्यप्रदेश में फर्जी वोटर घोटाला सामने आया है जिसकी शिकायत कांग्रेस ने इलेक्शन कमिशन से की है, जिसकी जांच जल्द ही होनी है. 

बता दें, अपने बयान में कमलनाथ ने कहा है कि "पिछले चुनाव की बात करे तो अगर फर्जी वोटर नहीं होते तो स्वाभाविक तौर पर यहाँ पर कांग्रेस की सरकार होती."  हाल ही में कांग्रेस की तरफ से उजागर हुए इस मामले में कमलनाथ ने बताया कि प्रदेश में कुल 12% फर्जी वोटर है, वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हार का अंतर 6-7 % था."

बता दें, हाल ही में मध्यप्रदेश में फर्जी वोटर की लिस्ट सामने आई थी जिसमें करीब 60 लाख वोटर फर्जी पाए गए थे जिनके नाम कई विधानसभाओं की लिस्ट में पाए गए थे, एक वोटर का नाम, उसका पता, उसकी फोटो, सहित सारी जानकारी कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पाया गया था. कांग्रेस ने शुरूआती लेवल पर इसकी जांच की और सबूतों के साथ चुनाव आयोग में शिकायत की जिसके बाद चुनाव आयोग ने अपनी जाँच शुरु कर दी, जिसकी रिपोर्ट 7 जून को चुनाव केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी. 

क्या होगा तिलमिलाए शरद यादव का अगला कदम

सबसे कम उम्र की आतंकी है यह लड़की

कर्नाटक: मंत्रिमंडल का विस्तार कल संभव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -