क्या राहुल गाँधी को मनाने के लिए कमलनाथ ने कहा- 'हार के लिए मैं जिम्मेदार'
क्या राहुल गाँधी को मनाने के लिए कमलनाथ ने कहा- 'हार के लिए मैं जिम्मेदार'
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद मैंने राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफे देने की पेशकश की थी. कमलनाथ का यह बयान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आया है जिसमें राहुल गाँधी ने कहा था कि मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी सीएम, महासचिव या प्रदेश अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर इस्तीफा नहीं दिया.

लोकसभा चुनाव पर राहुल द्वारा दी गई इस टिप्पणी की तरफ इशारा करते हुए यहां गुरुवार को एक कार्यक्रम के बाद प्रेस वालों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, ‘‘मैंने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त की जिम्मेदारी ली है. मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन मैंने पहले ही मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष के पड़ से इस्तीफे की पेशकश की थी.’’ 

उन्होंने कहा है कि, ‘‘राहुल गांधी सही कह रहे हैं. बाकी नेताओं के बारे में मुझे नहीं पता, किन्तु मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं.’’ कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने बताया है कि कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में शर्मनाक हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि, ‘‘सीएम कमलनाथ ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा था कि वह इस शिकस्त की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं.’’ 

अमित शाह ने की जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने की मांग, कांग्रेस ने जताया विरोध

डूबती कांग्रेस को फिर उबारने में जुटी प्रियंका, बनाया ये प्लान

सीएम योगी की सख्ती का भी नहीं दिखा कोई असर, समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे अफसर`

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -