कमलनाथ को मिल सकती है प्रदेश कांग्रेस की कमान

कमलनाथ को मिल सकती है प्रदेश कांग्रेस की कमान
Share:

मध्यप्रदेश/भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को सौंपने की बात कही गई है। राहुल के निकटम सूत्रों का कहना है कि मिशन 2018 की तैयारी के लिए पार्टी प्रदेश में सक्रिय होना चाहती है। कमलनाथ को पार्टी की कमान सौंपे जाने के पीछे प्रदेश में कांग्रेस को विपक्ष के तौर पर तेज करना है। यही नहीं यह भी कहा गया है कि मिशन 2018 की तैयारी हेतु पार्टी प्रदेश में सक्रिय योगदान दे रही है। पार्टी में कमलनाथ को अहमियत देने के साथ ही यह संभावना भी जताई जा रही है कि आगामी समय में कमलनाथ के सहयोगियों और समर्थकों को पार्टी में मलाईदार पद मिल सकते हैं।

पार्टी ने कमलाथ के अनुभव पर भरोसा किया है। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिए जाने की बात की गई है। कमलनाथ को मैदान में उतारे जाने की तैयारी की गई है। पार्टी इस बात पर विचार कर रही है। सिंधिया राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय तौर पर भागीदारी निभाऐंगे। मध्यप्रदेश में कमलनाथ को आगे करने के ही साथ दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी प्रदेश में सक्रिय किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य का प्रदेश में अच्छा प्रभाव है। ज्योतिरादित्य के माध्यम से पार्टी प्रदेश में अपना प्रभाव बना सकती है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -