भोपाल: मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती विकट समस्या बनती जा रही है. इस मसले पर लोगों में रोष के साथ ही सीएम कमलनाथ विपक्ष के निशाने पर हैं. इस पर पलटवार करते हुए सीएम कमलनाथ ने स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देकर इस दिक्कत के लिए परोक्ष रूप से पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार करार दिया है.
इस क्रम में उन्होंने विज्ञापन के जरिए कहा कि, ''अभी पिछले कुछ दिनों से सामने आई बिजली की दिक्कत के पीछे बिजली की कमी वजह नहीं है, अपितु सालों से व्यवस्था में सुधार नहीं करना और उपभोक्ताओं तक सतत पूर्ति में मानव जनित बाधाएं पैदा करना है. तात्कालिक रूप से पैदा की गई समस्या का समाधान आने वाले दिनों में जल्द ही हो जाएगा जबकि व्यवस्थागत समस्याओं के समाधान में थोड़ा समय लगेगा.''
इसके साथ ही कमलनाथ सरकार ने विश्वास दिलवाते हुए कहा है कि प्रदेश में बिजली संकट नहीं है. शिवराज सरकार के दौरान लाइन की मेंटेनेंस ना होने की वजह से बार-बार बत्ती गुल हो रही है. सीएम कमलनाथ ने इसके साथ ही यह आग्रह भी किया है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि, 'मुझ पर भरोसा रखें, मैं जो बोलता हूं उसे पूरा करता हूं... मैं और मेरी सरकार पूरे 5 वर्ष आपकी सेवा में तत्पर है.'
जम्मू कश्मीर को लेकर अमित शाह ने उठाए कड़े कदम, शिवसेना ने बांधे तारीफों के पुल
ईद के दिन शहर काजी के घर पहुंची साध्वी प्रज्ञा, परिवार से की मुलाकात
बंगाल में नहीं थम रही राजनितिक हिंसा, ईद के दिन टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या