कमलनाथ ने भरी ग्वालियर में हुंकार, कहा- 'मैं शिवराज को चुनौती देता हूं कि...'
कमलनाथ ने भरी ग्वालियर में हुंकार, कहा- 'मैं शिवराज को चुनौती देता हूं कि...'
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों अपने बेबाक बयानों से छाये हुए हैं। वह शिवराज सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जानते देते हैं। अब उन्होंने आज यानी शनिवार को ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर किसी निवेशक को विश्वास नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार में प्रदेश की पहचान माफिया से थी, मिलावट से थी, भ्रष्टाचार से थी। मुझ पर आज तक कोई उंगली नहीं उठा सका, मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग है। हमने 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। मैं शिवराज को चुनौती देता हूं कि आमने-सामने बैठ जाएं। मैं आपको 26 लाख किसानों के नाम, उनके गांव का नाम, माफ कर्ज की राशि का रिकॉर्ड देने को तैयार हूं।'

इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा, 'मुझे इस बात का बहुत दुःख है कि आज से 50 साल पहले प्रदेश की पहचान ग्वालियर के नाम से होती थी। पहले के समय में कोई भी इंदौर-भोपाल-जबलपुर के बारे में बात नहीं करता था।' आगे अपनी बात में कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बिना कहा कि पिछले कुछ सालों में ग्वालियर-चंबल उपेक्षित क्यों रहा? बुनियादी सुविधाएं तक ग्वालियर को नहीं मिलीं? चाहे ग्वालियर की सड़कों की बात करें, फ्लाईओवर की बात करें, ग्वालियर क्यों उपेक्षित रहा? इसका जिम्मेदार कौन?'

वहीं आगे उन्होंने कहा, शिवराज जी झूठ की राजनीति बहुत हो गई, अब यह चलने वाली नहीं है। मोदीजी के 20 लाख करोड़ में से किसी को 20 रुपए भी मिले क्या? ये मेरी सरकार में कोरोना को डरोना बताते थे, मुझे ज्योतिष बताते थे। आज सबसे कम टेस्टिंग मध्यप्रदेश में हो रही हैं। आज स्थिति कितनी भयावह है। जो कह रहे है कि उन्हें सीएम नहीं बनाया तो यह सभी जानते है कि विधायकों ने किसे अपना नेता चुना और किसे मात्र 18 वोट मिले? कौन सौदागर है, किसने सौदा किया, यह भी सभी जानते हैं? इसके अलावा उन्होंने शिवराज पर यह भी आरोप लगाया कि ग्वालियर-चंबल में न जाने कितनी ही घोषणाएं हो गईं हैं लेकिन विकास आज भी जीरो है। इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सी बातें कहीं।

कोरोना पर 'भारत' की बड़ी सफलता, दुनिया में सबसे अधिक हुआ रिकवरी रेट

MP उपचुनाव से कोरोना पॉजिटिव मिले 2 विधायक, वर्चुअल तरीके से होंगे शामिल

अलकायदा आतंकी समूह का हुआ भंडाफोड़, केरल के इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -