शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'स्वास्थ्य सेवाएं यमराज को सौंपी'
शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'स्वास्थ्य सेवाएं यमराज को सौंपी'
Share:

भोपाल: इन दिनों शहडोल में लगातार नवजातों की मौत हो रही है। यह सिलसिला अब तक थमा नहीं था कि राजधानी भोपाल में प्रशासन की लापरवाही से 3 लोगों की मौत होने की खबर आग के जैसे फ़ैल रही है। हाल ही में इस पर कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग पर सवाल उठा डाले हैं। जी दरअसल कांग्रेस ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा तक मांग लिया है। केवल यही नहीं बल्कि MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि शहडोल जिला अस्पताल में 21 नवजातों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बीते शुक्रवार को ग्वालियर में प्लाज्मा गलत चढ़ाने से 1 मरीज की मौत हो गई।

इसी के साथ भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड 3 लोगों की मौत हो गई। इन सभी मौतों के बारे में जानने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि, 'भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था ? तीन मरीज़ों की मौत को दुखद बताते हुए कहा कि यह लापरवाही बेहद गंभीर है। इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नी चाहिए।'

आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हो गई है। शहडोल में मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है आखिर सरकार कब नींद से कब जागेगी।' कमलनाथ के अलावा कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने भी तंज कसा और कहा, 'शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं यमराज को सौंप दी है।,शहडोल में 21 बेकसूर बच्चों की मौत,ग्वालियर में दलाल कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा बेच रहे हैं, अब राजधानी के हमीदिया अस्पताल में कोरोना वार्ड की बिजली गुल, बैकअप फेल, पूर्व पार्षद की मौत! नाकारा स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें।'

उद्धव ठाकरे ने दी शरद पवार को जन्मदिन की बधाई

FICCI सम्मेलन: पीएम मोदी ने फिर दिया संकेत, वापस नहीं होंगे कृषि कानून

कुत्ते के साथ की ऐसी हरकत जिसे देख हर कोई रह गया हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -