इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा इरफान खान को निहायती घटिया इंसान, बोला- 'प्रोड्यूसर को कुत्ता बोलता था'
इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा इरफान खान को निहायती घटिया इंसान, बोला- 'प्रोड्यूसर को कुत्ता बोलता था'
Share:

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन बीते कल यानी बुधवार को हुआ है. उन्होंने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके जाने का गम सभी को है फिर वह आम इंसान हो या कोई सेलेब. ऐसे में इरफान के निधन से कुछ वक्त पहले ही अभिनेता केआरके ने एक के बाद एक, कई ट्वीट किये थे और इरफान खान पर कई आरोप लगाए थे. जी हाँ, उस दौरान केआरके ने कहा था कि, ''इरफान खान अपने प्रोड्यूसर्स के साथ ज्यादती करते हैं और उनके साथ ढंग से पेश नहीं आते हैं.

 

उन्होंने प्रोड्यूसर्स से पैसे तो ले लिए, लेकिन कई फिल्मों की शूटिंग भी पूरी नहीं की.'' इसी के साथ केआरके ने लिखा, ‘इरफान ने कई फिल्में 80 से 90 % शूट करके पूरी नहीं कीं. निर्माता बेचारे रोते रह गए.’ वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘मैं ऐसे एक और एक्टर को जानता हूं जो इरफान की तरह ही है. उसने कई प्रोड्यूसर्स से 4 से 5 करोड़ रुपए लिए औऱ उनकी फिल्मों में काम नहीं किया. पैसे भी नहीं वापस किए. क्या बॉलीवुड का कोई ऐसा शख्स है जो उसे मना करे कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए? कोई ऐसा नहीं करेगा. लेकिन जब मैं उसके बारे में लिखूंगा तो लोग कहेंगे कितना इंसेंसेटिव है.’

आपको बता दें कि इरफ़ान के मौत से सभी सदमे में हैं इस समय लोगों को केवल इरफ़ान की याद आ रही है. कोई नहीं जानता था इरफ़ान इतनी कम उम्र में दुनिया को छोड़ जाएंगे. उनके निधन के बाद डायरेक्टर सुजीत सरकार ने लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान आप लड़ते रहे… लड़ते रहे और लड़ते रहे. मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा और हम दोबारा मिलेंगे… श्रद्धांजलि’. इसी के साथ एक्टर अरशद वारसी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि, ''इरफान की मौत की खबर सुनकर मैं हैरान हूं. उनसे मेरी बात होती रहती थी और मुझे लगा था कि वो बीमारी से रिकवर कर रहे हैं.''

शिवराज से लेकर पीएम मोदी तक ने जताया इरफ़ान की मौत पर दुःख

जाते-जाते आखिरी संदेश में फैंस से कह गए इरफ़ान, 'और हाँ मेरा इंतज़ार करना'

अस्पताल में एडमिट हुए ऋषि कपूर, सांस लेने में हो रही है तकलीफ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -