नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'मनहूस' बताते हुए कहा कि कांग्रेस जो सालों से करती आई है वहीँ अब राहुल भी कर रहे है. विजयवर्गीय ने गृह मंत्री सुषमा स्वराज का समर्थन करते हुए कहा कि सुषमा किसी भी प्रकार के कोई अपराध में लिप्त नहीं है. उनका जीवन कांच की तरह पारदर्शी है. कांग्रेस उन पर आरोप लगा कर बस ओछी राजनीति कर रही है.
विजयवर्गीय ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि ''कांग्रेस के मनहूस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर घूस लेने के आरोप लगाए हैं. देश में अप्रासंगिक हो चुकी कांग्रेस के पास न कोई नेता है और न ही अब कोई नीति बची है. कांग्रेस सालों से जो ओछे पन की राजनीति करती आई है वही अब राहुल गांधी कर रहे हैं. सुषमा जी का जीवन कांच की तरह पारदर्शी है, गांधी परिवार उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहा है.''