कांग्रेस पर जमकर बरसे सिंध्या, कमलनाथ और दिग्विजय पर भी साधा निशाना
कांग्रेस पर जमकर बरसे सिंध्या, कमलनाथ और दिग्विजय पर भी साधा निशाना
Share:

मुरैना: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कल कांग्रेस के खिलाफ जमकर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनावों के लिए आयोजित की गई रैलियों में सिंधिया लोगों को कमलनाथ शासन का उल्लेख करते हुए उनके वादे की याद दिला रहे हैं। 

हाल ही में मुरैना में आयोजित की गई एक जनसभा के दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने राज्य की जनता को धोखा दिया है। शनिवार को मुरैना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'यदि किसी ने लोगों को धोखा दिया है, तो वह कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने 15 माह में भी किसानों का ऋण माफ नहीं किया है। उन्होंने शिवराज सिंह सरकार के लिए 8000 करोड़ रुपये का ऋण छोड़ा।' 

इससे पहले शुक्रवार को भी ज्योतरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया. मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पद ग्रहण करते ही इस योजना के तहत 15 लाख किसानों के अकाउंट में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए।'

सीएम योगी को अजय लल्लू की चेतावनी, कहा- सड़क से सदन तक लड़ेंगे किसानों के हक़ की लड़ाई

जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान- नितीश के ही नेतृत्व में होगा बिहार का चुनाव, जीतेगी NDA

विरोध प्रदर्शनों की आग में जल रहा कोलंबिया, अब तक 13 की मौत, 400 घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -