सीटों का बंटवारा बाधा नहीं बनेगा- सिंधिया
सीटों का बंटवारा बाधा नहीं बनेगा- सिंधिया
Share:

भोपाल: दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर गठजोड़ से परहेज न करने की ओर इशारा करते हुए कहा है कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ कांग्रेस खुले मन से गठबंधन करेगी. सिंधिया ने कहा कि केवल विधानसभा चुनाव ही नहीं, बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी गठबंधन के लिए राजी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में जहां भी जरूरी होगा सहयोगी क्षेत्रीय पार्टी को अगुआई का मौका दिया जाएगा. मध्य प्रदेश में गठबंधन की चर्चा कहां तक पहुंची है, इस सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा, 'यह अब भी शुरुआती दौर में है लेकिन अगर हम मूलभूत बातों धर्मनिरपेक्षता, उदार शासन और बाकी मुद्दों जैसे कि सीट शेयरिंग पर सहमत हो जाते हैं, तो गठबंधन होना तय है. हालांकि सीटों का बंटवारा इसमें कोई बाधा नहीं बनेगा.' 


सिंधिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में गठबंधन की कोशिश 2019 को ध्यान में रखकर की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हर पार्टी को गठबंधन में उचित जगह मिलनी चाहिए. अगर किसी राज्य में कोई क्षेत्रीय पार्टी मजबूत स्थिति में है, तो उसे उसका हक मिलेगा. यही बात कांग्रेस के लिए लागू होती है. ज्यादा अहम यह है कि एक प्रोग्रेसिव और धर्मनिरपेक्ष सरकार के अंतिम लक्ष्य पर सहमति बने, जिससे सभी नागरिकों के मूल अधिकारों की रक्षा हो सके.' 

सिंधिया ने साथ ही कहा कि राज्य में कांग्रेस मजबूती की ओर अग्रसर है और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हैं। जब उनसे पूछा गया कि मंच पर दिखने वाली कांग्रेसी एकता क्या जमीन पर भी काम करेगी, तो ज्योतिरादित्य ने कहा, 'पहली बार सभी लोग आगे आए हैं. आज कांग्रेस या बीजेपी का भविष्य दांव पर नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता का सवाल है, इसलिए हम लोग एक साथ खड़े हैं.' 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र का पदार्पण भाषण

राहुल गाँधी मंदसौर में

ज्योतिरादित्य ने दी शिवराज को खुली चुनौती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -