सिंधिया की साख दांव पर, कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-जीता तो सीट उनके लिए छोड़ दूंगा
सिंधिया की साख दांव पर, कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-जीता तो सीट उनके लिए छोड़ दूंगा
Share:

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बता दें कि मतदान की तारीख़ नजदीक आते ही प्रचार जोरों-शोरो पर पहुंच चुका है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में  आगामी 28 नवंबर को मतदान है और आज शाम को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार थम जाएगा. भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने-अपने अंदाज में जीत के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में प्रदेश की कोलारस सीट से एक मजेदार वाक्या सामने आया है. 

आपको बता दें कि कोलारस सीट के रन्नौद कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव ने चुनावी सभा में यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि यदि मैं चुनाव जीता तो 16 तारीख को इस्तीफा देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीट छोड़ दूंगा. फिर इस सीट से सिंधिया सीएम पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. उनके इस बयान से कांग्रेस समेत सत्ता दाल भाजपा भी हैरान है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा की गुना सीट से सांसद हैं. इस बयान पर सभा में मौजूद सिंधिया ने कहा- महेंद्र ने जो भाषण में कहा, वो भी संभव है. इसके बाद सिंधिया ने आगे कुछ नहीं कहा. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि आगे क्या होता है. बाद में उन्होंने भाषण में पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मैं जुमलेबाज और घोषणावीर नहीं हूं और इस क्षेत्र की जनता के लिए तलवार और ढाल हूं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे  11 दिसंबर को आएंगे. 

मध्यप्रदेश चुनाव: सोमवार को इंदौर में अमित शाह का रोड शो

ना सर के आधे बालों का पता न मूछ के, और निकल पड़ा है यह शख्स कांग्रेस के लिए वोट मांगने

ज्योतिरादित्य कांग्रेस के 'राम', क्या उखाड़ फेंकेंगे 'शिव' का धाम ?

पीएम का कांग्रेस पर हमला, कहा- हिन्दुस्तान कभी नहीं भूलेगा 26/11 और उसके गुनाहगारों को

BJP के मुंह पर जोरदार तमाचा, पंडित ने पूछा गौत्र, राहुल गांधी ने दिया यह जवाब ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -