ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ को हुआ कोरोना, दिल्ली के मेक्स अस्पताल में हुए भर्ती
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ को हुआ कोरोना, दिल्ली के मेक्स अस्पताल में हुए भर्ती
Share:

भोपाल: कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है। अब इस वायरस के संक्रमण की चपेट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनकी मां भी आ गए हैं। मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना से संक्रमित हो गई है। उन्‍हें उपचार के लिए मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्‍पताल ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की पुष्‍टि कर दी है। दिल्‍ली के साकेत मैक्‍स असपताल में फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि साकेत का मैक्‍स अस्‍पताल कोरोना असप्‍ताल में बदला गया है, ताकि यह कोरोना की जंग में और बेहतर तरीके से अपनी सेवा दे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भाजपा की तरफ से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से सीधे दिल्ली आ गए थे। इसके बाद जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ, तब से वे दिल्ली में ही हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे। मध्‍यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए भी समर्थक उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना वायरस के बाद डॉक्‍टर उनके संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग में लग गए हैं। उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच कराई जा रही है। डॉक्‍टर यह भी पता लगा रहे हैं कि वे कैसे इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

GST रिटर्न के लिए शुरू हुई शानदार सर्विस, 22 लाख कारोबारियों को मिलेगा लाभ

भारतीय शेयर बाजार ने गंवाई शुरूआती बढ़त, लाल निशान में आए सेंसेक्स-निफ़्टी

लगातार पांचवे दिन गिरे सोने के दाम, चांदी की कीमत में भी आई भारी गिरावट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -